Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 2 May 2023 11:30 am IST

मनोरंजन

Met Gala 2023 में आलिया ने अपनाया एंजेल लुक, व्हाइट गाउन पहन दिखाया ख़ूबसूरती का जलवा


न्यूयार्क में 'मेट गाला 2023 ' का आगाज हो गया है। इस इवेंट में फिल्म इंडस्ट्री से जुए देश दुनिया के तमाम एक्टर और एक्ट्रेस शिरकत करेंगे। इस साल बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड अभिनेत्रियों में शुमार आलिया भट्ट ने भी मेट माला इवेंट में डेब्यू किया है।   इवेंट ने वे व्हाइट गाउन पहुंची थीं और वे किसी एंजेल से कम नहीं लग रही थी। एक्ट्रेस ने अपने हिडन लुक की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
अपने मेट गाला डेब्यू के लिए, 'आलिया ने डिजाइनर प्रबल गुरुंग द्वारा मोतियों से सजाए गए खूबसूरत व्हाइट गाउन को कैरी किया था। इसके साथ उन्होंने अपने लुक को मैचिंग ग्लव्स और यूनिक ईयररिंग्स  से पूरा किया था। हेयर स्टाइल की बात करें तो एक्ट्रेस मिडल पार्टिंग के साथ बेहद ग्लैमरस लग रही थीं।