बागेश्वर। फिडे के संचालन में हुए ऑनलाइन शतरंज यूथ विश्व कप में बागेश्वर के सक्षम रौतेला पांचवें स्थान पर रहकर ग्रेड प्रिक्स के लिए चुने गए हैं।
ऑनलाइन विश्व यूथ चैंपियनशिप चार अलग-अलग चरणों में आयोजित की जा रही है।
यह क्रमश: क्वालिफायर, वर्ल्ड कप, ग्रैंड प्रिक्स और सुपर फाइनल टूर्नामेंट के रूप में होना है। इसमें पहला चरण क्वालिफायर टूर्नामेंट 16 अगस्त से 20 अगस्त तक खेला गया।
इसमें 115 देशों के टॉप खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। क्वालिफायर राउंड से टॉप 16 खिलाड़ियों का चयन अगले चरण वर्ल्ड कप के लिया हुआ जो कि 26 अगस्त से 30 अगस्त के बीच खेला गया।