दशोली ब्लॉक में निर्माणाधीन चमोली-मथरपाल सड़क पर निर्मित लाखों रुपये का पुश्ता एक बरसात भी नहीं झेल पाया है। ग्रामीणों ने निर्माणदायी संस्था पर सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाया। चमोली-कुहेड़-मैठाणा-मथरपाल सड़क (18 किमी) पर इन दिनों द्वितीय चरण का कार्य चल रहा है। सड़क का निर्माण कार्य पीएमजीएसवाई पोखरी की ओर से किया जा रहा है। इन दिनों सड़क के 10 किलोमीटर पर स्थित गरमथा तोक में लाखों रुपये की लागत से पुश्ते का निर्माण किया जा रहा था, लेकिन शनिवार रात को हुई भारी बारिश के दौरान पुश्ता टूट गया। जयपाल सिंह रावत, किशोर सिंह, बलवीर सिंह, सोहन सिंह आदि का कहना है कि पुश्ते पर बजरी की जगह मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा था। इसकी शिकायत कई बार विभागीय अधिकारियों से भी की गई, लेकिन इस ओर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब बारिश में पुश्ता टूट गया है। उन्होंने विभाग से सड़क निर्माण में इस्तेमाल हो रही सामग्री की जांच कराने की मांग की।