उत्तरकाशी: उत्तरकाशी में जिला प्रशासन की ओर से निर्वाचन से जुड़ी तैयारियों का सिलसिला जारी है। इन सबके बावजूद निर्वाचन की तैयारियों को जिले के अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे। प्रशासन की ओर से आयोजित मतदान प्रशिक्षण कार्यशाला में निर्वाचन से जुड़े अधिकारी पहुंचने को तैयार नहीं है। इस तरह की लापरवाही के बाद निर्वाचन की तैयारियां कैसे पूरी होगी, अब ये सवाल भी खड़ा हो रहा है। पिछली बैठकों में डीएम के तमाम निर्देशों के बावजूद अधिकारियों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित उचित नहीं समझा। इससे पहले भी निर्वाचन प्रशिक्षण में कई अधिकारी नहीं पहुंचे थे, जिनको प्रशिक्षण दिया गया।