अल्मोड़ा। दो साल से बंद एसएसजे परिसर में एक बार फिर से रौनक लौटने लगी है। इन दिनों बीए, बीएससी आदि विषयों में प्रवेश के लिए काफी संख्या में विद्यार्थी पहुंच रहे हैं।
बीए प्रथम, तृतीय सेमेस्टर में आवेदन के लिए फीस जमा करवाने के लिए विद्यार्थियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। हालांकि कॉलेज प्रशासन की ओर से छात्रों को ऑनलाइन फीस जमा करने की सुविधा दी गई है, लेकिन इंटरनेट में तमाम तकनीकी दिक्कतों के कारण छात्र-छात्राएं ऑफलाइन ही फीस जमा करवाने के लिए पहुंच रहे हैं।