हरिद्वार। लंबे समय से गंगा सेवा में जुटे गंगा सेवा दल और शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर ने पुल जटवाड़ा ज्वालापुर के समस्त घाटों पर सफाई अभियान चलाया व वृक्षारोपण किया ।
गंगा सेवा दल के अध्यक्ष ओम प्रकाश विरमानी व शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के अध्यक्ष विपिन गुप्ता, महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि दोनों संगठन पिछले 4 वर्षों से निरंतर प्रत्येक रविवार को पुल जटवाड़ा ज्वालापुर के समस्त घाटों पर सफाई अभियान व वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाते आ रहे हैं, आज करीब 20-25 की संख्या मे श्रम सेवक उपस्थित रहे,
गंगा सेवा दल व शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर द्वारा समय समय पर विभिन्न प्रकार के वृक्ष लगाकर घाट की सुंदरता को बढ़ाने का कार्य किया जाता है,निरंतर 4 वर्ष से चल रहे स्वच्छता अभियान व वृक्षारोपण कार्यक्रम से घाट सुन्दर पर्यटक स्थल बन गया है।
यहाँ घाट पर सुबह की सैर करने वाले, योगा प्राणायाम करने वाले अनेकों महिलाएं व पुरुष प्रतिदिन आते हैं । गंगा सेवा दल द्वारा आज संत रविदास घाट पर 24 घंटे ऑक्सीजन देने वाले वृक्ष लगाए गए ।
आज के अभियान मे राजेश चौहान, डॉक्टर पवन सिंह, रविन्द्र सिंघल,डॉक्टर भविष्य कुमार, आलोक अरोड़ा, तरुण भाटिया, सुशील विरमानी, मुकेश सैनी, संजय चौहान, विनीत कुमार, सुमित अग्रवाल, नटराज अरोड़ा, मुकेश गुप्ता, मगन बंसल, केवल बजाज, संजय वर्मा,गौरव गोयल, अनिरुद्र मिश्रा आदि उपस्थित रहे ।