Read in App


• Sat, 6 Apr 2024 11:01 am IST


आचार संहिता का सख्ती से कराया जा रहा पालन, पुलिस ने 4 अपराधियों को किया तड़ीपार


आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हरिद्वार जनपद में आदर्श चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. इसके दृष्टिगत आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को जनपद की सीमा से बाहर किया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस ने चार अपराधियों के विरुद्ध गुंडा एक्ट में कार्रवाई की है.

चार अपराधी तड़ीपार: इन चारों अपराधियों को हरिद्वार जनपद की सीमा से बाहर उत्तर प्रदेश के बिजनौर की सरहद पर छोड़ा गया है. लक्सर पुलिस ने बिजनौर पुलिस से आपसी समन्वय स्थापित करते हुए चार अभियुक्तों चांद वीर पुत्र श्रवण, भोला पुत्र श्रवण, गुड्डू पुत्र श्रवण और मंगलू पुत्र श्रवण निवासीगण ग्राम प्रतापपुर कोतवाली के विरुद्ध 30-30 दिनों के लिए तड़ीपार की कार्रवाई की. लक्सर पुलिस ने बिजनौर पुलिस से इन अभियुक्तों पर निगरानी रखने की अपील की है. पुलिस ने चारों अभियुक्तों को तय समय अवधि के भीतर जनपद में प्रवेश न करने की हिदायत दी है. इस आदेश का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी है