अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘भीड़’ कोरोना काल के उस मंजर को बयां करती हैं जब लोग सिर्फ बीमारी से ही नहीं बल्कि रोजी रोटी के लिए भी संघर्ष कर रहे थे। लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों की घर वापसी पर बनी फिल्म ‘भीड़’ को लेकर लग रहा थे कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा तहलका मचाएगी, लेकिन ऐसा कुछ होता नजर नहीं आ रहा है।
फिल्म का ओपनिंग डे तो खराब रहा ही, दूसरे दिन भी ये दर्शकों को टिकट खिड़की तक नहीं खींच पाई है। राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर अभिनीति ‘भीड़’ का ओपनिंग डे बेहद निराशाजनक रहा। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 29 लाख रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे दिन भी इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा। सैकनिक की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने दूसरे दिन यानी पहले शनिवार को सिर्फ 65 लाख रुपये की कमाई की है।