रुद्रप्रयाग: भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केंद्र ने जीआईसी चंद्रनगर में छात्र-छात्राओं के लिए कॅरिअर मार्गदर्शन आयोजित किया। इस मौके पर सूचना प्रौद्योगिकी शिक्षिका आशा नेगी ने कहा कि हाईस्कूल के बाद ही युवा/युवतियों को अपने कॅरिअर के बारे में गंभीर होना चाहिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं को अलग-अलग क्षेत्रों में करियर के बारे में विभिन्न माध्यमों से जानकारी लेने को कहा। जिला युवा अधिकारी राहुल डबराल ने कहा कि पहाड़ के युवा सेना के प्रति समर्पित हैं। इसलिए उन्हें शारीरिक नापजोख के साथ परीक्षा की तैयारी पर भी जोर दिया।