आज से प्रदेश में महा लक्ष्मी योजना शुरू हो गई है। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैंप कार्यालय में किया। इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण और बाल विकास मंत्री रेखा आर्य भी मौजूद रही। बता दें कि इस योजना के तहत गर्भवती महिला के साथ ही पैदा होने वाली नवजात बालिकाओं के बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए महालक्ष्मी किट प्रदान की जा रही है। रेखा आर्य ने बताया कि प्रदेश भर में 16 हजार से ज्यादा महिलाओं को वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया एक साल में 50 हजार से ज्यादा महिलाओं को यह किट बांटने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह माता और बच्चे दोनों के लिए उपहार की तरह है।