Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 15 Jun 2023 5:15 pm IST


कला, संस्कृति विभाग 39 लाख से संवारेगा सांस्कृतिक धरोहर


चंपावत। कला और संस्कृति विभाग की ओर से जिले के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के सांस्कृतिक धरोहरों को संवारा जाएगा। इसके लिए विभाग ने 39 लाख रुपये की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की है। चंपावत जिले में सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण और संवर्धन योजना के तहत पहल शुरू की गई है।प्रभारी अधिकारी कला और संस्कृति विभाग अरविंद गौड़ ने बताया कि जिला योजना में चंपावत विकासखंड के फूंगर स्थित पुरातन समाधि स्थल पर तीन लाख रुपये से चहारदीवारी निर्माण होगा। पांच लाख रुपये से नागनौला का संरक्षण और सौंदर्यीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंचायतन शैली में बने शिव मंदिर चैकुनी बोरा तक पहुंच मार्ग और अन्य सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए जिला योजना से दस लाख रुपये के सापेक्ष पहले चरण में पांच लाख रुपये आवंटित किए गए हैं। इसके अलावा चार लाख रुपये से हिंगलादेवी स्थित बारखाम स्मारक का संरक्षण और चहारदीवारी का निर्माण किया जाएगा।