अल्मोड़ा-बाल प्रहरी और बाल साहित्य संस्थान की ओर से आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखंड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद देहरादून (यू कास्ट) के वैज्ञानिक, संयुक्त निदेशक डॉ. डीपी उनियाल ने कहा कि जल, जंगल जमीन और मानव के रिश्ते को समझते हुए प्रकृति विज्ञान को भी समझने की जरूरत है। हमारे पारंपरिक समाज में आदिकाल से मानव विज्ञान का प्रयोग अपने दैनिक जीवन में कर रहा है।