Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 14 Dec 2024 5:15 pm IST


पौड़ी में खिलाड़ी आज से लेंगे एथलेटिक्स का प्रशिक्षण


रांसी स्टेडियम में रविवार से राज्य के विभिन्न जिलों के खिलाड़ी एथलेटिक्स का प्रशिक्षण लेंगे। प्रदेश में पहली बार जनवरी से शुरू होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों के लिए पौड़ी में एथलेटिक्स अभ्यास करेंगे। यहां विशेष प्रशिक्षण शिविर में आए खिलाड़ी राष्ट्रीय खेलों में राज्य की टीम से प्रतिभाग करेंगे। खेल विभाग के मुताबिक राज्य के विभिन्न जिलों के 60 खिलाड़ी पौड़ी के रांसी स्टेडियम में एथलेटिक्स का प्रशिक्षण लेंगे। जिसमें 26 बालिकाएं भी शामिल हैं। एथलेटिक्स के तहत प्रतिभागी खिलाड़ियों को लंबी कूद, ऊंची कूद, दौड़, गोला फैंक, चक्का फैंक, हेमर थ्रो सहित कई खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रभारी जिला क्रीडा अधिकारी संदीप डुकलान ने बताया कि दो चरणों में खिलाडियों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा। पहले पंद्रह दिन के प्रशिक्षण के बाद पांच गैप के बाद फिर पंद्रह दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बताया कि खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए दस कोच शामिल हैं। ये खिलाड़ी देहरादून में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों में राज्य की तरफ से प्रतिभाग करेंगे।