बागेश्वर। स्टेशन रोड पर शुक्रवार की सुबह पीपल के पेड़ की कई मोटी-मोटी टहनियां बिजली की लाइन पर आ गिरी। ये टहनियां बिजली के तार पर अटकने के बाद एक दुकान के ऊपर गिर गई। बिजली के तारों में टहनियों के उलझने से जानमाल का नुकसान होने से बच गया। बिजली की लाइन पर इन टहनियों के गिरने से स्टेशन रोड के साथ ही बागनाथ वार्ड क्षेत्र में 13 घंटे से अधिक समय तक बिजली बाधित रही।