दुनिया भर में अपनी खूबियों का लोहा मनवाने वाले योग का सऊदी अरब भी कायल हुआ है. सऊदी योग समिति के अध्यक्ष नौफ अल-मरवाई ने कहा कि योगा मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण और फलदायी है. इसे ध्यान में रखते जल्द ही योग साऊदी के सभी स्कूलों में खेल पाठ्यक्रम के हिस्से के रूप में पेश किया जा सकता है.बता दें कि सऊदी अरब के व्यापार एवं उद्योग मंत्रालय ने नवंबर 2017 के योग को खेल गतिविधियों के रूप में मान्यता दी थी. साल 2017 के बाद ही वहां कोई योग सिखाना या इसे बढ़ावा देना चाहे, तो लाइसेंस लेकर अपना काम शुरू कर सकता है.