कलर्स टेलीविजन पर प्रसारित हो रहा रियलिटी शो बिग बॉस 16 इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस शो को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। शो में हर दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस बीच बिग बॉस 7 की विनर रहीं अभिनेत्री गौहर खान ने शो के कंटेस्टेंट अंकित गुप्ता पर अपना रिएक्शन दिया है। गौहर ने अंकित को लेकर ट्वीटर पर एक पोस्ट लिखी है और अंकित की तारीफ की है।
उन्होंने लिखा-'मुझे बहुत खुशी होगी कि बिग बॉस 16 की ट्रॉफी अंकित गुप्ता जीतें। मुझे उनका एटीट्यूड बहुत पसंद है।' गौहर के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि गौहर से पहले भी कई सेलेब्स ने अंकित के गेम प्ले की तारीफ की है। शो को होस्ट कर रहे सलमान खान ने भी अंकित गुप्ता के खेल को सही बताया है। मालूम हो कि हाल ही में बिग बॉस में नॉमिनेशन का टास्क हुआ, जिसके बाद टीना दत्ता, शालीन भनोट, साजिद खान और शिव ठाकरे घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए। अब देखना है कि इस वीकेंड कौन घर से बाहर होगा।