Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 27 Mar 2023 2:50 pm IST


रियल हीरोज पुरस्कार से नवाजे़ गए वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक डॉ. एसपी सती


श्रीनगर: वीर चंद्र सिंह गढ़वाली औद्यानिकी एवं वानिकी विवि भरसार के रानीचौरी परिसर में बेसिक एवं सोशल साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष व वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक डॉ. एसपी सती को रियल हीरोज पुरस्कार से नवाजा गया है. उन्हें यह सम्मान प्रदेश के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट गुरमीतसिंह ने प्रदान किया है. डॉ. सती हिमालयी पर्यावरण के क्षेत्र में दो दशक से भी अधिक समय से निरंतर शोध कार्य कर रहे हैं.जनपद चमोली के पोखरी ब्लॉक स्थित देवस्थानम गांव निवासी स्व. सच्चिदानंद सती व विश्वंवरी देवी के बेटे सरस्वती बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रहे. पहाड़ के गाड़-गदेरों में कलकल करता पानी, पगडंडियां, घना जंगल, दूर चमकता हिमालय सरस्वती के बालमन में हमेशा कौतुहल पैदा करता था. वह जैसे-जैसे बड़े हुए उनका हिमालय के प्रति लगाव बढ़ता चला गया. जीआईसी नागना‌थ पोखरी से इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद सरस्वती ने गढ़वाल विवि का रुख किया. जहां जल, जंगल, ‌जमीन व हिमालय के क्षेत्र में ही काम करने का मन बना चुके सरस्तवी प्रकाश सती ने बीएससी, एमएससी करने के बाद पूर्व कुलपति प्रो. एसपी नौटियाल के निर्देशन में पीएचडी की.