उत्तरकाशी: जिले में उच्च शिक्षण संस्थानों की दयनीय स्थिति व मेडिकल तथा इंजीनियरिंग संस्थानों का अभाव बना हुआ है। जनपद मुख्यालय के पीजी कालेज में चित्रकला विषय तो है, लेकिन शिक्षक नहीं होने से छात्र-छात्राएं इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं। वहीं जनपद के युवा लंबे समय से लॉ की सुविधा उपलब्ध कराए जाने की मांग कर रहे हैं। इन सुविधाओं के लिए मुखर हो रहे हैं। युवाओं का कहना है कि उच्च शिक्षा की बेहतरी की बात करने वाले व मेडिकल तथा इंजीनियरिंग संस्थानों की स्थापना का भरोसा देने वाले प्रत्याशी का ही समर्थन किया जाएगा।