गरुड़ (बागेश्वर)। बैजनाथ रेंज के सिटोली का जंगल आग से धधक उठा। इससे ग्रामीणों की हजारों रुपये की जलाऊ लकड़ी और फलदार पेड़ों को क्षति पहुंची है। फायर, वन कर्मी और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।बैजनाथ रेंज के सिटोली के जंगल में शुक्रवार दोपहर आग लग गई। सूचना मिलते ही ग्रामीण कनस्तर और बाल्टी से पानी लेकर घटना स्थल पर पहुंचे। आग नियंत्रित नहीं होने पर ग्रामीणों ने फायर सर्विस बैजनाथ को सूचना दी। ग्रामीणों के सहयोग से फायर और वन कर्मियों ने आग नियंत्रित की। बैजनाथ के रेंजर सुरेंद्र सिंह नेगी ने ग्रामीणों को जंगलों में आग न लगाने की हिदायत दी है। कहा कि आग लगाते कोई पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सिटोली के ग्रामीणों का कहना है कि फायर और वन कर्मी आग बुझाने कुछ देर में आते तो सिटोली गांव के कई घर आग में चपेट में आ जाते। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से क्षति का आंकलन कर बागान स्वामियों को मुआवजा देने की मांग की है।