Read in App


• Mon, 15 Mar 2021 11:51 am IST


उत्तराखंड में जल्द खोलेंगे एकेडमी


पिथौरागढ़-पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी, विशेषज्ञ उद्घोषक और राष्ट्रीय भारतीय महिला फुटबॉल टीम के कोच रहे अनादि बरुवा उत्तराखंड में जल्द फुटबाल एकेडमी खोलेंगे। इसके अलावा मुनस्यारी में भी कैंप लगाकर खिलाड़ियों का हुनर निखारने का काम करेंगे। मुनस्यारी के जोहार क्लब पहुंचे अनादि बरुआ ने भविष्य की योजनाओं चर्चा की।