Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 30 Nov 2021 4:09 pm IST


PWD संविदा कर्मचारियों का सचिवालय कूच, सरकार से नियमित करने की मांग


राजधानी देहरादून में नियमितीकरण की मांग को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग में संविदा पर तैनात कनिष्ठ अभियंताओं ने आक्रोश रैली निकालते हुए सचिवालय कूच किया. सचिवालय कूच से पहले आंदोलन कर्मचारियों ने फील्ड ग्राउंड में एकत्रित होकर एक सभा का आयोजन भी किया. मंगलवार को देहरादून में नियमितीकरण की मांग को लेकर PWD विभाग में संविदा पर तैनात कनिष्ठ अभियंताओं ने सचिवालय कूच किया. हालांकि कर्मचारियों ने पहले एक सभा का आयोजन किया और सचिवालय कूच की रणनीति तय की. उसके बाद एक जुलूस की शक्ल में सचिवालय कूच किया. वहीं. पहले से मौजूद पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को सुभाष रोड स्थित सेंट जोसेफ स्कूल के गेट के पास बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. इससे नाराज प्रदर्शनकारी सड़क पर ही धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नियमित किए जाने की मांग करने लगे.