लंबे समय से बदहाल हालत में पड़े पीएमजीएसवाई के भाटिया मोटर मार्ग से परेशान ग्रामीणों ने शुक्रवार को ढोल नगाड़ों के साथ सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया। एनएच पर सांकेतिक जाम लगाकर धरना दिया। साथ ही ग्रामीणों ने बड़कोट एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर शीघ्र उक्त मोटर मार्ग के डामरीकरण की मांग की।