Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 15 Sep 2022 3:07 pm IST


श्रीनगर बेस अस्पताल के डॉक्टरों ने किया ओकुलोप्लास्टिक सर्जरी


पौड़ी : बेस अस्पताल श्रीनगर के डॉक्टरों ने ओकुलोप्लास्टिक प्रक्रिया से बुजुर्ग की आंख में बनी गांठ सफल ऑपरेशन किया है. आंख में गांठ बनने से बुजुर्ग तीन सालों से परेशान थे. परिजनों ने कई अस्पतालों में इलाज कराया, लेकिन आंख की गांठ ठीक नहीं हुई. अब श्रीनगर के डॉक्टरों ने बुजुर्ग के आंख में बनी गांठ को सफलतापूर्वक निकाल दिया है. वहीं, बुजुर्ग और उनके परिजनों ने नेत्र रोग विभाग के डॉक्टरों का आभार जताया है.श्रीनगर बेस अस्पताल के नेत्र रोग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अच्युत पांडेय ने बताया कि सुरेश नंद (उम्र 75 वर्ष) गुप्तकाशी के देवीधार गांव से इलाज के लिए पहुंचे थे. जिसकी जांच में पता चला कि दोनों आंखों में मांस के गांठ बन चुकी है. जिसे ओरबिटल फैट प्रोलेप्स बीमारी हो गई थी.उन्होंने बताया कि ऑकुलोप्लास्टिक सर्जरी कर मरीज के दोनों आंखों से गांठ निकाली गई. जिसके बाद गांठ जांच के लिए पैथालाॅजी लैब भेजा गया, जिसमें पाया गया कि ओरबिटल फैट प्रोलेप्स बीमारी के कारण बुजुर्ग के आंखों में सूजन और पानी आता था.