भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर कार्तिकेयन मुरली ने दुनिया के नंबर वन शतरंज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हराया. ऐसा करने वाले 24 वर्षीय कार्तिकेयन मुरली भारत के तीसरे खिलाड़ी बन चुके हैं. इससे पहले भारतीय के मशहूर शतरंज खिलाड़ी पेंटाला हरिकृष्णा और विश्वनाथन आनंद ने ये रिकॉर्ड बनाया था. जबकि अगस्त 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में मैग्नस कार्लसन को भारतीय ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रज्ञानानंद ने कड़ी टक्कर दी थी. वहीं, कार्तिकेयन की इस उपलब्धि पर उन्हें देशभर से बधाई मिल रही है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कुछ कहा है.