राज्य के पहले ककरा क्रोकोडाइल ट्रेल और सुरई रेंज के पास होम स्टे योजना को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके लिए पर्यटन विभाग की ओर से कैंप लगाकर दीनदयाल उपाध्याय योजना का प्रचार प्रसार किया जाएगा।
बृहस्पतिवार को सीडीओ आशीष भटगाईं ने कहा कि पर्यटन के लिहाज से पिछड़े खटीमा क्षेत्र में भी अब पर्यटक सुरई रेंज व क्रोकोडाइल ट्रेल का रोमांच देखने पहुंचेंगे। पर्यटकों के ठहरने के लिए आसपास जगह नहीं होने पर वहां रह रहे स्थानीय लोगों को होम स्टे योजना के बारे में बताया जाएगा।