Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 1 Jan 2022 12:35 pm IST


राज्य के ककरा क्रोकोडाइल के पास होम स्टे भी खुलेंगे


राज्य के पहले ककरा क्रोकोडाइल ट्रेल और सुरई रेंज के पास होम स्टे योजना को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके लिए पर्यटन विभाग की ओर से कैंप लगाकर दीनदयाल उपाध्याय योजना का प्रचार प्रसार किया जाएगा। बृहस्पतिवार को सीडीओ आशीष भटगाईं ने कहा कि पर्यटन के लिहाज से पिछड़े खटीमा क्षेत्र में भी अब पर्यटक सुरई रेंज व क्रोकोडाइल ट्रेल का रोमांच देखने पहुंचेंगे। पर्यटकों के ठहरने के लिए आसपास जगह नहीं होने पर वहां रह रहे स्थानीय लोगों को होम स्टे योजना के बारे में बताया जाएगा।