Read in App


• Tue, 17 Sep 2024 4:30 pm IST


हल्द्वानी में ऑटो लिफ्टर गैंग का खुलासा, 6 गिरफ्तार , चोरी की 12 बाइकें बरामद


हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 चोरी की बाइकें भी बरामद की है. बरामद सभी बाइकें हल्द्वानी और उसके आसपास की क्षेत्र से चोरी की गई थी. गैंग अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के सदस्य हैं. नैनीताल एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि हल्द्वानी क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी. जिस पर पुलिस और एसओजी की टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले. साथ ही मुखबिर को एक्टिव किया. इसी कड़ी में 6 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके कब्जे से चोरी के 12 बाइकें हल्द्वानी के गौलापार के जंगलों से बरामद हुई है.