Read in App


• Tue, 18 May 2021 8:27 am IST


मिशन हौसला के तहत लगातार जिंदगियां बचाने की जंग लड़ रही पुलिस


हरिद्वार। मिशन हौसला के अंतर्गत विभिन्न थानों की पुलिस लगातार लोगों की मदद कर रही है जिंदगी बचाने के लिए पुलिस की यह अनूठी मुहिम बहुत कारगर साबित हो रही सोमवार को को अंकुर पुत्र सनत निवासी ग्राम प्रहलादपुर थाना खानपुर  द्वारा सूचना दी गई  कि मेरे पड़ोसी की तबीयत अत्यधिक खराब है जिसे ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता है  काफी प्रयास के बाद भी सिलेंडर की व्यवस्था नहीं हो पा रही है ।इस सूचना पर थाना खानपुर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर पीड़ित परिवार को दिया गया। दूसरी ओर विशाल वर्मा निवासी शिव विहार कॉलोनी झबरेड़ा थाना झबरेड़ा ने थानाध्यक्ष झबरेड़ा को द्वारा मोबाइल फोन अवगत कराया कि उसकी माता  सुनीता वर्मा की तबीयत अत्यधिक खराब है जिनका ऑक्सीजन लेवल बहुत कम हो गया है मुझे ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता है थानाध्यक्ष झबरेड़ा द्वारा तत्काल ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर विशाल वर्मा उपरोक्त को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया गया।