मारपीट करने वाले कैडेट्स पर हुई कठोर कार्रवाई, दो कैडेट्स बनने वाले थे अफसर फिर बन गए जवान
देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी में विदेशी कैडेट्स और भारतीय कैडेट्स के बीच हुई मारपीट में संस्थान ने कठोर एक्शन लिया है। सूत्रों के अनुसार इस मामले में तजाकिस्तान के 2 कैडेटों को स्वदेश वापिस भेज दिया गया। भारत के 2 कैडेटों को आईएमए से बाहर कर उनकी पुरानी सैन्य यूनिट भेज दिया गया। दोनों कैडेट सेना में रंगरूट भर्ती हो के एसीसी में चयनित होने के बाद अफसर बनने की आखिरी सीढ़ी पर आ पहुंचे थे। अब वे सिपाही से आगे शायद ही बढ़ पाए। दो अन्य आरोपी भारतीय कैडेटों को दंड स्वरूप एक टर्म पीछे कर दिया। इन सभी को भी आज सभी के साथ पासआउट होना था। सूत्रों के अनुसार इस मामले में एकेडमी के दो कमीशन अफसर के खिलाफ भी जरूरी कार्रवाई सेना कर रही । उनकी भूमिका मारपीट मामले में संदिग्ध पाई गई।