आज फिर आये प्रदेश में 192 कोरोना संक्रमित, 1 की मौत
प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर बढ़ती जा रही है। आज प्रदेश में 192 कोरोना संक्रमित हुए जबकि कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या 121 है। आज कोरोना से प्रदेश में 1 की मौत भी हुई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1150 पहुँच गया है।