फिल्म इंडस्ट्री के लिए बीता साल कुछ खास नहीं रहा है। बायकॉट ट्रेंड की वजह से कई सारी फिल्मों को दर्शकों ने नकार दिया। वहीं, अब शाहरुख खान की 'पठान' को लेकर भी बायकॉट ट्रेंड किया जा रहा है। वहीं हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं से फिल्मों पर बिना वजह की टिप्पणी करने से बचने की नसीहत दी थी। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने भी कोलकाता के एक इवेंट में बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा, 'मैं इससे बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं। अगर ऐसे होगा तो हम आपको एंटरटेन कैसे करेंगे, आपकी जिंदगी में खुशी और मजा कैसे आएगा। साथ ही अगर फिल्में नहीं होंगी तो एंटरटेनमेंट कैसे होगा।' गौरतलब है कि पिछले साल आई करीना कपूर और आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' भी बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड की भेंट चढ़ गई थी। उस वक्त भी करीना ने बायकॉट को लेकर अपना रिएक्शन दिया था। एक्ट्रेस ने कहा था, 'यह खूबसूरत फिल्म है और मैं चाहती हूं कि लोग मुझे और आमिर को साथ में देखें। ऐसे में फिल्म को बायकॉट न करें।'