देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप और महामंत्री नवीन जोशी और राजेंद्र शाह ने एक संयुक्त बयान में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत पर सठिया जाने का आरोप लगाया है। कांग्रेश के तीनों नेताओं ने भगत द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह पर बौखला जाने के आरोपों को " निराधार व शर्मनाक" बताते हुए कहा है कि श्री भगत के बयान से भाजपा की संस्कृति का पता चलता है,। जिसमें अपने समांतर राजनीतिक दल के अध्यक्ष के प्रति भी न्यूनतम शिष्टाचार का भाव भी प्रकट होता दिखाई नहीं देता। उन्होंने कहा की बंशीधर भगत को कोई भी बयान उनके विरोध जारी करने से पूर्व कम से कम सामाजिक शिष्टाचार का जरूर परिचय देना चाहिए। उन्होंने बंशीधर भगत द्वारा श्री प्रीतम सिंह के विरुद्ध अशिष्टता से भरे बयान को जारी करने के लिए सार्वजनिक माफी मांगने को कहा है ।