कपकोट के केदारेश्वर मैदान में उत्तराखंड अनुसूचित जन जाति आयोग के उपाध्यक्ष और पूर्व पुलिस महानिरीक्षक गणेश मर्तोलिया द्वारा आयोजित 21 दिवसीय पुलिस भर्ती प्रशिक्षण संपन्न हो गया है। समापन करते हुए मर्तोलिया ने कहा कि उनका प्रयास है कि युवा स्वस्थ्य रहें तथा नशे से दूर रहें। इस दौरान 498 युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया। समापन करते हुए अनुसूचित जन जाति आयोग के उपाध्यक्ष और पूर्व आईजी ने कहा कि युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है यदि युवाओं को सही दिशा दी जाए तो देश व समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है। इसी उद्देश्य के लिए उन्होंने युवाओं को सही दिशा देने का प्रयास किया तथा निशुल्क पुलिस भर्ती प्रशिक्षण आयोजित किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि युवाओं को प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा तथा आगामी भर्ती में इनमें से अधिकांश युवा सफल होंगे।