नैनीताल-जिले में वैक्सीनेशन की हकीकत जानने नैनीताल पहुंचे कोविड प्रभारी मंत्री बंशीधर भगत को टीका की कमी से बंद वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करना पड़ गया। उनके केंद्र पहुंचने के बाद बताया गया कि वैक्सीन खत्म होने से रविवार को टीकाकरण बंद कर दिया गया है। वैक्सीनेशन की कमी और गांव में बढ़ते कोविड मामलों की स्थिति पर हुए सवाल-जवाब पर भी भगत कुछ असहज हुए। इस दौरान व्यापार मंडल पदाधिकारियों, टैक्सी यूनियन ने भी अपनी समस्याएं रखीं।