चंपावत। जिले के लोगों को सस्ती दरों में सीटी स्कैन का लाभ जून माह में मिलने की उम्मीद है। अस्पताल में 250 केवी के ट्रांसफार्मर लगाने का काम अंतिम चरण में हैं। करीब 58 लाख की लागत से 250 केवी ट्रांसफार्मर और लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है।
जिला अस्पताल में मार्च माह में 250 केवी ट्रांसफार्मर लगाने का काम शुरू किया था। तीन माह बाद करीब 94 फीसदी काम हो चुका है। अब अंतिम चरण का काम बचा है। यूपीसीएल के सीटी स्कैन मशीन के लिए लाइन जुड़ने के बाद मशीन इंस्टालेशन का काम किया जाएगा। सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि ट्रांसफार्मर लगाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। कुछ दिन में लाइन का काम पूरा होने के बाद सीटी स्कैन मशीन संचालन के लिए कंपनी से संपर्क किया जाएगा। 20 जून के बाद लोगों को सीटी स्कैन की सुविधा शुरू की जाएगी। संचालन से पहले ट्रायल किया जाएगा।
बता दें कि जिला अस्पताल में पिछले साल ही सीटी स्कैन मशीन आ गई थी लेकिन लो वोल्टेज और मशीन के लिए लाइन नहीं बिछी होने से मशीन एक कमरे में धूल फांक रही है। वर्तमान में जिले के लोगों को सीटी स्कैन के लिए निजी अस्पताल में भारी भरकम रकम खर्च करनी पड़ रही है। इसके अलावा सरकारी सीटी स्कैन के लिए पिथौरागढ़, हल्द्वानी, रुद्रपुर या बरेली जाना पड़ता है।