उधमसिंह नगर-मुफलिसी में जिंदगी जी रहे एक परिवार हादसे में घायल बेटी का समय से बेहतर इलाज नहीं करा सका। इलाज में देरी का खामियाजा किशोरी को दायां हाथ गंवाकर भुगतना पड़ा। परिवार की गरीबी की जानकारी मिलने पर समाजसेवियों ने मदद का हाथ बढ़ाया और घर पहुंचकर बच्ची को नकदी, राशन के साथ ही कपड़े दिए। उन्होंने सोशल मीडिया में भी लोगों से गरीब परिवार की मदद करने की अपील की है।