मंत्री रेखा आर्य ने विभागीय अधिकारी के साथ की बैठक, जल्द खाली पदों को भरने के दिए निर्देश
देहरादून: विधानसभा भवन में महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने विभागीय अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान तमाम महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करने के साथ ही आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में देरी पर मंत्री अधिकारियों पर भड़क गईं. उन्होंने सख्त लहजे में अधिकारियों को जल्द से जल्द खाली पड़े पदों को भरने के निर्देश दिए. इसके साथ ही बैठक के दौरान नंदा गौरव योजना समेत महिला कल्याण और उत्थान से जुड़ी, प्रदेश में चल रही तमाम योजनाओं पर भी चर्चा किया गया.