पिथौरागढ़ : पिथौरागढ़ में बुधवार को एक ऑल्टो कार यूके 05 टीए 4191 पिथौरागढ़ से भटेड़ी को आ रही थी जो गैना से आगे बिसखोली के पास चिमड़खोला पर अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई. कार में तीन महिला सवार थीं. तीनों महिलाएं घायल बताई जा रही हैं. जबकि ड्राइवर सही सलामत है.झूलाघाट थाने के दरोगा अर्जुन सिंह सिंह राणा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही झूलाघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया. हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही तीनों घायल महिलाओं को अस्पताल के भेज दिया गया था.