दक्षिण अफ्रीका के रैपर और म्यूजिशियन कोस्टा टिच जोहान्सबर्ग एक कॉन्सर्ट के दौरान स्टेज पर ही बेहोश कर गिर पड़े और मौके पर ही उनका निधन हो गया। बता दें कि कोस्टा टिच अभी महज 27 साल के थे। हालांकि उनके निधन की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं विभिन्न आर्टिस्ट्स, म्यूजिक नेटवर्क और फैंस ने उनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है, जिसमें दक्षिण अफ्रीकी संसद के सदस्य जूलियस सेलो मलेमा भी शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि कोस्टा टिच जोहान्सबर्ग में अल्ट्रा साउथ अफ्रीका म्यूजिक कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे, तभी वे बेहोश होकर गिर गए और उनकी मौत हो गई। सोशल मीडिया पर इस दौरान के कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं जब वो मंच पर गिर गए थे। वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो पहले गिर जाते हैं और फिर खुद को संभलने की कोशिश करते हैं लेकिन कुछ ही देर में वे बेहोश हो जाते हैं और फिर होश में नहीं आते। हालांकि अभी उनकी मौत का कारण फिलहाल अज्ञात है।