एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में हुए नए दावे ने एक बार फिर से रिया चक्रवर्ती को सुर्खियों में ला दिया है। रिया चक्रवर्ती को बीते कई सालों से ना कोई फिल्म मिली है ना ही किसी विज्ञापन में काम करने का मौका मिला है। बावजूद इसके रिया वेकेशन के नाम पर विदेशों में खूब पैसा उड़ाती नजर आ रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस न्यू ईयर वेकेशन के लिए विदेश गई थीं और वहां से उन्होंने बेहद बोल्ड अंदाज वाला फोटो शेयर किया था।
रिया की लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई लेकिन साथ ही उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था। एक्ट्रेस ने साल 2023 के पहले दिन अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर ग्लैमरस तस्वीर शेयर की थी। फोटो में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस समंदर किनारे रेत पर बैठी हैं। उन्होंने ब्लैक कलर की ढीली-ढाली वन पीस ड्रेस कैरी की है और खुले बालों में समंदर की तरफ देखते हुए कैमरे के लिए पोज किया है। रिया चक्रवर्ती ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा, साल 2023 की तरफ देख रही हूं। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस के रीओपन होने के बाद फिर से रिया नेटीजन्स के निशाने पर आ गई हैं।