Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 22 Jul 2022 11:37 am IST

मनोरंजन

वायरल फोटोशूट में पूरी तरह से न्यूड हुए रणवीर सिंह, कहा- हजारों लोगों के सामने...


बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह ने एक मैगजीन के लिए न्यूड फोटूशूट कराया। उनकी फुल न्यूड तस्वीरें इंटरनेट पर धूम मचा रही हैं। दिलचस्प बात ये है कि एक्टर ने अपनी तस्वीरों के जरिए महान अभिनेता बर्ट रेनॉल्ड्स को श्रद्धांजलि दी है, जिन्हें एक सेक्स सिंबल और अमेरिकी पॉप कल्चर का प्रतीक माना जाता था।

रणवीर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और लोगों का काफी ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। पेपर पत्रिका के लिए शूट की गई एक तस्वीर में रणवीर को बर्ट रेनॉल्ड्स की प्रसिद्ध तस्वीर को रिक्रिएट करने के लिए न्यूड पोजिशन में लेटे हुए देखा जा सकता है।


रणवीर ने पत्रिका से बात करते हुए बताया कि वो फैशन और न्यूडिटी के बारे में कैसा महसूस करते हैं। "मेरे लिए शारीरिक रूप से नंगे होना आसान है लेकिन मेरी कुछ परफॉर्मेंस में मैं इतना न्यूड हुआ हूं कि आप मेरी आत्मा देख सकते हैं। वो कितना न्यूड है? उसे वास्तव में न्यूड होना कहते हैं। मैं एक हजार लोगों के सामने न्यूड हो सकता हूं, मुझे फर्क नहीं पड़ता। लेकिन बात ये है कि वे असहज हो जाते हैं