आज साल 2023 का देश का बजट पेश हुआ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी और पूर्ण बजट पेश किया। इस बजट में रेलवे सेक्टर को केंद्र सरकार की तरफ से कुल 2.4 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए।
दरअसल, रेलवे के कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम लगातार जारी है, इन प्रोजेक्ट्स ने आने वाले कुछ महीनों या सालों में इनसे करोड़ों लोगों को फायदा मिलेगा। रेलवे केन्द्र सरकार ने चिनाब नदी रेलवे ब्रिज निर्माण, रैपिड ट्रेन के परिचालन, मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना को 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है, इसके अलावा दिल्ली से मेरठ के बीच वर्ष 2025 में रैपिड ट्रेन का परिचालन, बइरबी-साईरंग नई लाइन रेलवे परियोजना पर ध्यान दिया गया है।
वहीं भालुकपोंग-तवांग लाइन पूर्वोत्तर के महत्वपूर्ण परियोजना को भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। दरअसल, भालुकपोंग-तवांग लाइन सेना की व्यापक जरूरतों को पूरा करेगी, प्रस्तावित लाइन में कई सुरंगें होंगी और ये 10,000 फुट से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बनाई जाएंगी।