Read in App


• Sat, 14 Sep 2024 5:52 pm IST

खेल

भारत ने पाकिस्तान को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में 2-1 से हराया


भारतीय पुरुष हॉकी टीम और चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के बीच शनिवार को यहां एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का महामुकाबला खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में गत चैंपियन भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से हरा दिया. भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह (13वें और 19वें मिनट) ने गोल दागे. वहीं पाकिस्तान की ओर से अहमद नदीम (8वें मिनट) ने गोल किए. एशियाई चैंपियन ट्रॉफी में भारत की यह लगातार 5वीं जीत है, और वह अभी तक इस टूर्नामेंट में विजयी है. साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ भारत की यह लगातार 17वीं जीत है. 2016 के बाद से पाकिस्तान कभी भारत को नहीं हरा पाया है.