Read in App


• Thu, 18 Feb 2021 12:48 pm IST


गुरुवार को तपोवन सुरंग में मिला एक शव, कुल मृतक हुए 59, अभी भी 145 लापता


तपोवन सुरंग से आज तड़के साढ़े चार बजे शव बरामद किया गया। सुरंग में पानी आने पर पंपिंग द्वारा पानी निकाल दिया जा रहा है। खोज और राहत बचाव कार्य जारी है। गुरुवार की सुबह एक शव मिलने के बाद अब कुल मृतकों की संख्या 59 हो गई है। वहीं अभी भी 145 लोग आपदा के बाद से लापता चल रहे हैं। विगत सात फरवरी को उत्तराखंड के चमोली जिले में आई आपदा के 12वें दिन बाद आज सुबह तपोवन सुरंग से एक शव बरामद किया गया है। सुरंग से मलबा निकालने का कार्य फिलहाल जारी है। उप जिला चिकित्सालय की मेडिकल टीम चमोली जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्र तपोवन से अपनी सेवाएं देकर एक सप्ताह बाद श्रीनगर लौट गई है। टीम ने आपदा में मारे गए शवों के पोस्टमार्टम करने के साथ ही ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया। टीम में शामिल उप जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ सर्जन डा. लोकेश सलूजा व आर्थोपेडिक सर्जन डा. गौतम नैथानी ने आपदा प्रभावित क्षेत्र में फंसे लोगों की मदद करने के लिए जी जान से जुटे सैनिकों व अर्द्धसैनिक बलों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने बताया कि हमारी टीम को अचानक पुल टूट जाने के कारण अलग-थलग पड़े गांवों में सेना द्वारा रस्सियों के सहारे पहुंचाया गया। टीम ने भंग्यूल, गहर, जुवाग्वाड़, जुग्यू आदि गांवों में जाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां वितरित कीं। टीम में डा. गौतम नैथानी, डा. लोकेश सलूजा, फार्मेसिस्ट सतीश काला, वार्ड ब्याव देव बिष्ट आदि शामिल थे।