कोटद्वार क्षेत्र की जनता को भाबर से जोड़ने वाले मालन नदी पर बने पुल के पुनर्निर्माण को लेकर आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतू भूषण खंडूडी ने भूमि पूजन कर शिलान्यास किया है. इसी बीच भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे. मालन पुल का पुनर्निर्माण करीब 26 करोड़ 65 लाख की लागत से किया जाएगा. जिसमें 12 पिल्लर के माध्यम से पुल का पुनर्निर्माण होगा. पुल का पुनर्निर्माण होने पर स्थानीय लोगों में भारी खुशी है.
भारी बरसात से ढह गया था मालन नदी पर बना पुल: बता दें कि बीते साल हुई भारी बरसात के कारण मालन नदी के पुल के बीच का हिस्सा पानी के तेज बहाव के चलते ढह गया था और पिल्लर धंसने से एक युवक की मौत भी हो गई थी. पुल के पुनर्निर्माण को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतू भूषण खंडूडी लगातार प्रयास कर रही थी.