Read in App

Rajesh Sharma
• Wed, 29 Dec 2021 7:12 pm IST


कर्मचारी विकास की प्रक्रिया का आधार स्तंभ... रावत



हरिद्वार। हाइड्रो इलैक्ट्रिक इंप्लाइज यूनियन के 22वें वार्षिक समारोह में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री डा.हरक सिंह रावत ने सरकार की ओर से ऊर्जा निगम में स्वयं सहायता समूह, उपनल आदि के तहत कार्यरत दैनिक श्रमिकों को विशेष भत्ता दिए जाने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने दैनिक श्रमिकों के लिए सप्ताह में एक दिन और महीने में चार अवकाश स्वीकृत किए जाने की भी घोषणा की। जिसका कोई वेतन भी नहीं कटेगा।
नगर निगम के टाउन हॉल में आयोजित यूनियन के 22वें वार्षिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डा.हरक सिंह ने कहा कि एंप्लाइज यूनियन की लगभग 70 प्रतिशत मांगों को पूरा कर दिया गया है। इसके साथ ही एंप्लाइज यूनियन की प्रमुख मांग सातवें वेतन आयोग से पूर्व की भांति एसीपी लागू करने की मांग के संबंध में भी मुख्यमंत्री को अवगत करा दिया गया है। यह मांग भी चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले समय रहते पूरी कर दी जाएगी। डा. रावत ने कहा कि ऊर्जा निगम के कर्मचारी पूरे प्रदेश को पालने की क्षमता रखते हैं। जब भी प्रदेश में आंधी तूफान या कोई आपदा आती है तो विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सबसे पहले अपनी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर बिजली की सप्लाई को शुरू कर देते हैं। जबकि पानी, संचार आदि व्यवस्था को शुरू करने में सप्ताह भर से भी अधिक समय लग जाता है। हरक सिंह रावत ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि बिजली प्रदेश होते हुए भी उत्तराखंड को बिजली खरीदनी पड़ रही है, यह एक दुर्भाग्य बात है। लेकिन हमारे अधिकारियों और कर्मचारियों में यह क्षमता है कि वह इस समस्या को भी दूर कर सकते हैं। इस अवसर पर यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष केहर सिंह, पिटकुल के डायरेक्टर एचआर पीसी ध्यानी, जल विद्युत निगम के एमडी संदीप सिंघल ने भी विचार रखें। अध्यक्षता इंटक के राष्ट्रीय सचिव अशोक टंडन और संचालन इंसारुल हक ने किया।
मांगे पूरी होने से उत्साहित यूनियन के पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने हरक सिंह रावत के समर्थन में जमकर नारे लगाए। इस अवसर पर हाइड्रो इलेक्ट्रिक इंप्लाइज यूनियन के प्रमुख महामंत्री प्रभुनाथ सिंह, वरिष्ठ महामंत्री मनोज कक्कड़, उपाध्यक्ष डा.एसएल शर्मा, कोषाध्यक्ष विकास उपाध्याय, बीडी चमोली, प्रवेश कुमार, पूर्ण सिंह रावत, अनिल मिश्र, पंकज सैनी, मोहम्मद अनीस, विनोद ध्यानी, अरविंद कुमार, राजकुमार, मनोज पांडे, सोनी पाल, आदेश त्यागी, यशपाल सिंह बिष्ट, भगवान सिंह, मुकेश सैनी, मधुबाला आदि मौजूद रहे।
----------------------------------------------------