Read in App

Surinder Singh
• Fri, 16 Apr 2021 2:42 pm IST


सीएम तीरथ की आज अहम बैठक, कोरोना की स्थिति पर बनेगी रणनीति


उत्तराखंड में कोरोना को नियंत्रित करने के लिए आज सरकार अहम निर्णय ले सकती है। सीएम तीरथ सिंह रावत देर शाम को सचिवालय में कोरोना पर अब तक की स्थिति की समीक्षा करेंगे। मुख्य सचिव ओमप्रकाश के अनुसार बैठक में वर्तमान हालात पर मंथन करते हुए आगे की रणनीति तय की जाएगी।सूत्रों के अनुसार सीएम ने कोरोना प्रबंधन से संबंधित सभी विभागों की बैठक बुलाई है।

हालिया कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण की दर में जिस प्रकार इजाफा हुआ है, उससे सरकार काफी गंभीर है। खासकर देहरादून में बढ़ते मामले चिंता का विषय बन रहे हैं।  उत्तराखंड में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब सरकार सख्ती की तैयारी में है। इसके लिए ज्यादा संक्रमण वाले जिलों में धारा 144 जैसे कदम उठाए जा सकते हैं। इसके अलावा आयोजनों को और सीमित करने पर भी विचार चल रहा है।