Read in App


• Tue, 29 Jun 2021 12:02 pm IST


सालभर से शोपीस बनी स्ट्रीट लाइटों में भरा पानी


नैनीताल-एशियन डवलपमेंट बोर्ड की ओर से लाखों रुपये खर्च कर नैनीझील के चारों ओर लगाई गई स्ट्रीट लाइट (लैंप पोस्ट) रोशनी तो नहीं बिखेर सकी, अलबत्ता उनमें बारिश का पानी भर गया। सोशल मीडिया में तस्वीरें वायरल होने के बाद हरकत में आए विभाग ने प्लास्टिक के लैंपों में ड्रिल कर उनमें भरा पानी निकाला।
बता दें कि नैनीताल के सौंदर्यीकरण के लिए नैनीझील के चारों ओर सालभर पहले एडीबी ने 200 पोल लगाए, इनमें 400 बिजली के बल्ब लगाए गए। हर लैंप में दो बल्ब लगाए गए। लैंप लगाने के बाद साल भर पहले एक बार इन्हें ट्रायल के लिए जलाया गया। सालभर बाद भी एडीबी ने इन्हें न तो नगर पालिका को और न ही पर्यटन विभाग को हस्तांतरित किया है। नतीजा यह रहा कि देखरेख के अभाव में इनमें बारिश का पानी भर गया है।