Read in App


• Wed, 18 Oct 2023 1:33 pm IST


पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी की जयंती आज, लोगो ने ऐसे किया याद


विकास पुरुष के नाम से जाने वाले उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की आज जयंती और पुण्यतिथि है. इस अवसर पर जगह-जगह कार्यक्रम किया जा रहे हैं. कांग्रेसियों ने हल्द्वानी के स्वराज आश्रम में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया. आज के दिन को विकास दिवस के रूप में मनाया जा रहा है.एनडी तिवारी की जयंती आज: हल्द्वानी के स्वराज आश्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल और हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश के साथ कांग्रेसियों ने स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी को उत्तराखंड में उनके विकास कार्यों के लिए याद किया. विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि नारायण दत्त तिवारी को उत्तराखंड का विकास पुरुष कहा जाता था. प्रदेश में औद्योगिक संस्थाएं और बड़े-बड़े प्रोजेक्ट एनडी तिवारी की देन हैं. उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है. उत्तराखंड में एनडी तिवारी ने विकास कार्यों की सोच को साथ लेकर राज्य को आगे बढ़ाने का काम किया. कांग्रेस उसी काम को आगे बढ़ाएगी.