अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज ऊखीमठ में पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को साइबर क्राइम और ड्रग्स के दुष्प्रभावों के प्रति जागरुक किया गया। इस दौरान साइबर क्राइम और एंटी ड्रग्स से संबंधित पंपलेट भी वितरित किए। कार्यक्रम में साइबर क्राइम एवं एंटी नारको टास्क फोर्स के प्रभारी निरीक्षक मनोज नेगी साइबर क्राइम और ड्रग्स के दुष्प्रभावों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जीवन में कभी नशा नहीं करना चाहिए। उन्होंने नशे के दुष्प्रभावों तथा उसके सेवन से हमारे स्वास्थ्य एवं समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी। इसके साथ ही साइबर क्राइम एवं साइबर सुरक्षा से जुड़ी बातों से अवगत कराया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विष्णु प्रसाद किमोठी, चौकी प्रभारी चोपता सतीश चंद्र शाह आदि मौजूद रहे।