Read in App


• Mon, 19 Apr 2021 1:17 pm IST


कोविड कर्फ्यू से रोटी के लिए मजदूर रहे हलकान


उधमसिंह नगर-कोविड कर्फ्यू के पहले ही दिन रुद्रपुर में कई मजदूर रोटी के लिए परेशान नजर आए। गांधी पार्क से लेकर डीडी चौक तक मजदूर ठेली व ढाबे ढूंढते रहे। श्रमिकों का कहना था कि वह रोजाना की तरह मजदूरी के लिए बिलासपुर, रामपुर से रुद्रपुर पहुंचे। यहां आकर पता चला कि आज कर्फ्यू है।